स्पर्श Aadmi Nama Class 9 Hindi Chapter 9 NCERT Solutions

Chapter 9 of Hindi Subject ( स्पर्श ) of Class 9 is “आदमी नामा ( दुनिया में बादशाह है सो है वह भी आदमी ) . NCERT Solutions for Aadmi Nama Class 9 Hindi Chapter 9 आदमी नामा ( दुनिया में बादशाह है सो है वह भी आदमी ) are provided on this page.

( स्पर्श ) Class 9 Hindi Chapter 9 – आदमी नामा

Chapter 9 of Class 9 Hindi ( स्पर्श ) NCERT Text book is “आदमी नामा ( दुनिया में बादशाह है सो है वह भी आदमी ) “. The end exercise of this chapter consists of a total of 3 questions. The writer of these Aadmi Nama is “नज़ीर अकबराबादी ( 1735 – 1830 )”.

Chapter 9 : आदमी नामा ( दुनिया में बादशाह है सो है वह भी आदमी )

SubjectHindi ( स्पर्श )
Class 9
Chapter Chapter 9 : आदमी नामा ( दुनिया में बादशाह है सो है वह भी आदमी )
Author : नज़ीर अकबराबादी
Study MaterialNCERT Solutions ( End Exercise )
Total Questions Total – 3 Questions
(Total 9 Sub Questions in three parts )
Text BookNCERT Text Book ( Updated Syllabus) – Hindi ( स्पर्श )

Rahim Ke Dohe Class 9 Hindi Chapter 9 आदमी नामा ( दुनिया में बादशाह है सो है वह भी आदमी )[ NCERT Solutions ]

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

Aadmi Nama Class 9 Hindi Chapter 9 Question ( 1. क ) :
पहले छंद में कवि की दृष्टि आदमी के किन-किन रूपों का बखान करती है? क्रम से लिखिए।
Answer : पहले छंद में कवि की दृष्टि आदमी के कई रूपों का बखान करती है। कवि कहता है कि राजा भी एक आदमी तथा भिखारी जो भीख मांग कर अपनी जीविका कमाता है वह भी आदमी है । कोई आदमी धनवान है तो कोई कमजोर है । कोई भगवान की दया से स्वादिष्ट भोजन खा रहा है तो कोई टुकड़े चबा रहा है ।

Aadmi Nama Class 9 Hindi Chapter 9 Question ( 1. ख ) :
चारों छंदों में कवि ने आदमी के सकारात्मक और नकारात्मक रूपों को परस्पर किन-किन रूपों में रखा है? अपने शब्दों में स्पष्ट कीजिए।
Answer : चारों छंदों में कवि ने आदमी के सकारात्मक और नकारात्मक रूपों का बखान किया है। शुरुआत में अमीर – गरीब , बादशाह – फकीर आदि सभी को आदमी बताया है । दूसरे में बताया है कि मस्जिद बनाने वाला भी उसमें नमाज पढ़ने वाला भी तथा बाहर उनकी जूतियां चुराने वाले को डांटने वाला भी आदमी ही है ।

तीसरे छंद में बता रहा है कि आदमी पर जान न्योछावर करने वाला तथा जान लेने वाला भी आदमी ही है चौथे छंद में कवि कहता है कि आदमी ही सबके दिल को लुभाते हैं ।आदमी ही आदमी का भक्त होता है तथा अच्छे बुरे का ज्ञान भी आदमी ही करता है ।

Aadmi Nama Class 9 Hindi Chapter 9 Question ( 1. ग ) :
‘आदमी नामा’ शीर्षक कविता के इन अंशों को पढ़कर आपके मन में मनुष्य के प्रति क्या धारणा बनती है?
Answer : ‘आदमीनामा’ शीर्षक कविता के इन अंशों को पढ़कर हमें अपने अंदर की अच्छाइयां तथा बुराइयों का ज्ञान हुआ है तथा हमें यह धारणा मिलती है कि हमें बुराइयों को दूर कर अच्छाइयों को धारण कर लेना चाहिए ।

Aadmi Nama Class 9 Hindi Chapter 9 Question ( 1. घ ) :
इस कविता का कौन-सा भाग आपको सबसे अच्छा लगा और क्यों?
Answer : इस कविता का अंतिम भाग मुझे सबसे अच्छा लगा । पहले 3 छंदो में व्यक्ति की सोच, उसके सकारात्मक तथा नकारात्मक रूपों के बारे में बताया गया है । परंतु इस छंद में हमें शिक्षा मिलती है कि यदि आदमी सच्चे मन से आदमी है तो वह और लोगों के लिए मिसाल है , विशेषकर उन लोगों के लिए जो इंसानियत के दुश्मन हैं ।

Aadmi Nama Class 9 Hindi Chapter 9 Question ( 1. ड ) :
आदमी की प्रवृत्तियों का उल्लेख कीजिए।
Answer : हर आदमी की प्रवृत्ति अलग-अलग होती है । कुछ लोग राजा होते हैं तो कुछ लोग दीन-हीन, कुछ अमीर सेठ तो कुछ गरीब कुछ लोग मस्जिद बनाते हैं, कुरान पढ़ते हैं तो कुछ वहां जाने वालों की जूतियां चुराते हैं। कोई आदमी दूसरों के लिए अपनी जान दे देता है तो कुछ दूसरों की जान ले लेते हैं । कोई कमीना है तो कोई शरीफ , कोई संत है तो कुछ दुष्ट होते हैं ।

2. निम्नलिखित अंशों की व्याख्या कीजिए

Aadmi Nama Class 9 Hindi Chapter 9 Question 2 :

( क ) दुनिया में बादशाह है सो है वह भी आदमी
और मुफ़्लिस-ओ-गदा है सो है वो भी आदमी
Answer : नजीर आदमी की अलग-अलग परिस्थितियों का चित्रण करते हैं । वे कहते हैं कि सब आदमी है चाहे वह राजा हो या रंक ,अमीर हो या गरीब । अतः हमें सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए ।

( ख ) अशराफ़ और कमीने से ले शाह-ता-वज़ीर
ये आदमी ही करते हैं सब कार-ए-दिल-पज़ीर
Answer : नजीर कहते हैं कि शरीफों से लेकर कमीनों तक सभी आदमी हैं । राजा तथा मंत्री भी आदमी हैं तथा आदमी ही दिल में समा सकता है ।

3. निम्नलिखित में अभिव्यक्त व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए

Aadmi Nama Class 9 Hindi Chapter 9 Question 3 :

( क )  पढ़ते हैं आदमी ही कुरआन और नमाज़ यां
और आदमी ही उनकी चुराते हैं जूतियाँ
जो उनको ताड़ता है सो है वो भी आदमी
Answer : नजीर इस अंश में चोरी करने वाले पर व्यंग्य किया करते हैं । उनके अनुसार मस्जिद में जाकर कुछ लोग नमाज पढ़ते हैं तो कुछ लोग कुरान , परंतु कुछ आदमी ऐसे भी होते हैं जो उन लोगों की जूतियां चुराते हैं और उन्हें ताड़ने वाले भी आदमी ही होते हैं ।

( ख ) पगड़ी भी आदमी की उतारे है आदमी
चिल्ला के आदमी को पुकारे है आदमी
और सुन के दौड़ता है सो है वो भी आदमी
Answer : इस अनशन में उन लोगों पर व्यंग किया गया है जो दूसरों का शोषण करते हैं तथा उनकी बेइज्जती करते हैं ।